आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों ने की रचनात्मक गतिविधियां

पाकुड़ जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बच्चों के लिए विविध शिक्षात्मक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बच्चों ने खेल-खेल में एबीसीडी, 123 सीखने के साथ रंगोली, मिट्टी के खिलौने बनाना, परेड और अन्य खेलों में भाग लिया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों के मस्तिष्क विकास, रचनात्मकता, आत्मविश्वास और टीम भावना को बढ़ावा देना था। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की सीखने की इच्छा और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करते हैं और हर बच्चे को सुरक्षित व सशक्त प्रारंभिक शिक्षा देना विभाग का लक्ष्य है। उन्होंने अभिभावकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं को बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

By SANU KUMAR DUTTA | October 8, 2025 5:54 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार को बच्चों के लिए विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया. आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत आयोजित इन कार्यक्रमों में बच्चों ने खेल-खेल में एबीसीडी और 123 सीखने के साथ-साथ रंगोली, फूल, फल, पत्ते, पेन और सब्जियों की मदद से रचनात्मक कार्य किए. इन गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों के मस्तिष्क का विकास और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने परेड, मिट्टी के खिलौने बनाना और अन्य मनोरंजक खेलों में भाग लिया, जिससे उनमें आत्मविश्वास और टीम भावना का संचार हुआ. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों में सीखने की इच्छा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि प्रत्येक बच्चे को एक सुरक्षित, पोषक और सशक्त प्रारंभिक शिक्षा का अवसर मिले. उन्होंने अभिभावकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं से अपील की कि वे बच्चों की सीखने की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है