आठ सूत्री मांगों पर आंदोलन करेगा बीआरपी-सीआरपी महासंघ

बीआरपी-सीआरपी महासंघ की प्रदेश कमेटी ने आठ सूत्री मांगों को लेकर राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। नाला प्रखंड में कार्यरत बीआरपी-सीआरपी सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। महासंघ ने 24 नवंबर को अपनी मांगें राज्य परियोजना कार्यालय को सौंपी थीं। 22 दिसंबर को रांची में न्याय सभा और धरना प्रदर्शन की योजना है। मांगों में वेतन वृद्धि, अनुकंपा के आधार पर नौकरी, स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपये की सेवानिवृत्ति अनुदान, अर्जित अवकाश और ग्रेच्युटी शामिल हैं। महासंघ ने सड़क दुर्घटना में मृत बीआरपी-सीआरपी कर्मचारियों के लाभ न मिलने की भी दुख व्यक्त किया। मौके पर कई सदस्य उपस्थित थे।

By JIYARAM MURMU | December 17, 2025 7:33 PM

प्रतिनिधि, बिंदापाथर. बीआरपी सीआरपी महासंघ की प्रदेश कमेटी की ओर से आठ सूत्री मांग को लेकर राज्य व्यक्ति चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गयी है. इसी के मद्देनजर बुधवार को नाला प्रखंड में कार्यरत बीआरपी सीआरपी ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. सदस्यों ने कहा कि आठ सूत्री मांग को महासंघ द्वारा 24 नवंबर को ही राज्य परियोजना कार्यालय को अवगत कराया गया है. बताया गया कि 22 दिसंबर को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय न्याय सभा सह धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. महासंघ ने कहा कि लंबे समय से बीआरपी सीआरपी का मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हुई है. साथ ही अनुकंपा के आधार पर नौकरी, स्वास्थ्य बीमा, सेवानिवृत्ति पर एक मुश्त 10 लाख अनुग्रह राशि, अर्जित अवकाश, ग्रेच्युटी का लाभ आदि मांग शामिल है. बीआरपी-सीआरपी ने कहा कि कार्य की अतिरिक्त बोझ के कारण राज्य में कोई बीआरपी सीआरपी की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. जिनके परिजनों को कोई लाभ नहीं मिला है. मौके पर परेश मंडल, परिमल मंडल, दिनुनाथ मंडल, सुनील मंडल, नित्यानंद गोराई, समर लायेक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है