फाइलेरिया जांच के लिए लोगों का लिया ब्लड सैंपल

लिट्टीपाड़ा. फूलपहाड़ी गांव में मंगलवार की रात रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. शुभारंभ मुखिया ने किया. पीरामल संस्था से आए प्रतिनिधि प्रभाष रंजन ने फाइलेरिया की जांच के लिए लोगों का ब्लड सैंपल लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2025 6:14 PM

लिट्टीपाड़ा. फूलपहाड़ी गांव में मंगलवार की रात रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. शुभारंभ मुखिया ने किया. पीरामल संस्था से आए प्रतिनिधि प्रभाष रंजन ने ग्रामीणों को फाइलेरिया के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी. बताया कि फाइलेरिया के परजीवी रात में सक्रिय होते हैं, इसलिए रोग की पहचान के लिए रात के समय रक्त का सैंपल लेकर जांच की जाती है. उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अभियान में सहयोग करें और जांच अवश्य करवाएं. एमटीएस विक्की रजक व केटीएस सिमोन मालतो ने रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों को फाइलेरिया से संबंधित लघु फिल्म भी दिखाई, ताकि लोग इस बीमारी को समझ सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है