पाकुड़ में भाजपा का आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन मंगलवार को

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ के अनुसार, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत भाजपा का पाकुड़ विधानसभा सम्मेलन मंगलवार को अपर्णा मार्केट कॉम्प्लेक्स, हाटपाड़ा में सुबह 11 बजे आयोजित होगा।

By SANU KUMAR DUTTA | November 3, 2025 5:51 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत मंगलवार को भाजपा का पाकुड़ विधानसभा का सम्मेलन अपर्णा मार्केट कॉम्प्लेक्स, हाटपाड़ा, पाकुड़ में आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन की तैयारी को लेकर भाजपा नेताओं ने गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं से संपर्क साधा और सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया. पाकुड़ ग्रामीण क्षेत्र के नवीनगर मंडल अंतर्गत झिकरहाटी, कदमसार, देवतल्ला, कांकरबोना और बाहिरग्राम में भाजपा नेता हिसाबी राय तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सादेकुल आलम ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने विधानसभा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. बताया गया कि मंगलवार को सुबह के ग्यारह बजे सम्मेलन आयोजित होगा. विधानसभा स्तरीय इस सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री दिलीप कुमार वर्मा और दुर्गा मरांडी उपस्थित रहेंगे. भाजपा नेता हिसाबी राय ने बताया कि सम्मेलन में आत्मनिर्भर भारत संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा होगी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चल रहे विकास कार्यों, स्वावलंबन और सशक्त भारत के अभियान को गति देने के लिए “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” जैसे संकल्पों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं का लक्ष्य गांव-गांव तक पहुंचकर लोगों में आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है