शौचालय की नियमित उपयोगिता पर किया जागरूक

विश्व शौचालय दिवस 2025 पर पाकुड़ जिले की ग्राम पंचायतों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य शौचालय के नियमित उपयोग, संचालन एवं रखरखाव तथा स्वच्छ आदतों को बढ़ावा देना था। स्वच्छता जागरूकता रथ के माध्यम से परिवारों को शौचालय उपयोग, बच्चों में स्वच्छता की आदतें, दो-गड्ढा शौचालय के फायदे और सुरक्षित गड्ढा खाली करने की जानकारी दी गई। विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता शपथ, मेहंदी प्रतियोगिता और सहभागितापूर्ण गतिविधियों से सकारात्मक माहौल बना। महेशपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां छात्राओं को इस दिन का महत्व समझाया गया और सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलाई गई। मौके पर जिला समन्वयक इमरान आलम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By SANU KUMAR DUTTA | November 19, 2025 6:11 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकु़ड़.विश्व शौचालय दिवस 2025 पर जिले की ग्राम पंचायतों में स्वच्छता विषयक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. इनका उद्देश्य शौचालय के नियमित उपयोग, संचालन, रखरखाव और स्वच्छ आदतों को बढ़ावा देना था. स्वच्छता जागरूकता रथ के माध्यम से परिवारों को शौचालय उपयोग, बच्चों में आदत विकसित करने, समुदाय आधारित संचालन, दो-गड्ढा शौचालय के लाभ और सुरक्षित तरीके से गड्ढे खाली करने की जानकारी दी गयी. कई स्थानों पर स्वच्छता शपथ, मेहंदी प्रतियोगिता और सहभागितापूर्ण गतिविधियों से सकारात्मक माहौल बना. महेशपुर प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भी विशेष कार्यक्रम हुआ, जहां छात्राओं को इस दिवस का महत्व बताया गया और सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलाई गयी. मौके पर जिला समन्वयक इमरान आलम, कनीय अभियंता सुवेंदु मिश्रा, विद्यालय वार्डन बासमती मरांडी, अजय कुमार मुर्मू, लक्ष्मी कुमारी, उषा मुर्मू, आरिफ अंसारी, मुस्कान खातून, जल सहिया सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है