राज्य की प्रगति का संदेश देगा जागरुकता रथ
झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर महेशपुर प्रखंड से बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम और झामुमों प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ सभी पंचायतों और गांवों में भ्रमण करेगा ताकि सरकार की 25 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार और आधारभूत संरचना में हुई उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंच सके। बीडीओ ने समृद्ध झारखंड के लिए संकल्प और जनभागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया। मौके पर अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
प्रतिनिधि, महेशपुर. झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए बुधवार को महेशपुर प्रखंड परिसर से बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम और झामुमों प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीडीओ ने कहा कि राज्य ने 25 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार और आधारभूत संरचना में उल्लेखनीय प्रगति की है. अब समृद्ध झारखंड के लिए संकल्प और जनभागीदारी जरूरी है. यह रथ सभी पंचायतों और गांवों में भ्रमण करेगा. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, एनामुल हक, नसीम अहमद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
