दुर्गापूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्रों की रखें व्यवस्था : विभाग

पाकुड़ नगर. दुर्गापूजा के मद्देनजर मंगलवार को अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया.

By SANU KUMAR DUTTA | September 24, 2025 4:49 PM

पाकुड़ नगर. दुर्गापूजा के मद्देनजर मंगलवार को अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रेलवे कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, सद्भावना दुर्गापूजा पंडाल, बैंक कॉलोनी दुर्गापूजा समिति एवं सरस्वती दुर्गापूजा समिति के पंडालों का दौरा किया. इस क्रम में अग्निशमन पदाधिकारियों ने समिति के सदस्यों को आग से बचाव और सुरक्षा संबंधी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पंडाल परिसर में अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, बिजली कनेक्शन की सुरक्षा, आपातकालीन निकासी मार्ग व सजावट में अग्निरोधक सामग्री के उपयोग की सलाह दी गयी. अग्निशामक पदाधिकारी अजय कुमार ने अपील की कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत नजदीकी अग्निशमन केंद्र अथवा थाने को उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है