आवास योजना में उगाही व धांधली का आरोप, पंचायत सचिव को हटाने की मांग
तोड़ाई पंचायत में महिलाओं ने पंचायत सचिव मीनू कुमारी पर प्रधानमंत्री और अबुआ आवास योजना में बिचौलियों को बढ़ावा देने और लाभार्थियों से पैसे मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने उपायुक्त को संयुक्त आवेदन देकर सचिव को हटाने की मांग की है। महिलाओं का कहना है कि नामि सूची में होने के बावजूद उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा और सचिव ऐसे परिवारों को आवास दे रही है जिनके पास पहले से मकान है। इसके बावजूद वास्तविक जरूरतमंद वर्षों से वंचित हैं। शिकायत के बावजूद बीडीओ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। सचिव मीनू कुमारी ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सभी कार्य पारदर्शिता और नियमों के तहत हो रहे हैं तथा योग्य हितग्राहियों को ही लाभ मिल रहा है।
तोड़ाई पंचायत का मामला. आवास योजना में पैसे मांगने, बिचौलियों को बढ़ावा देने का आरोप
प्रतिनिधि, हिरणपुर. तोड़ाई पंचायत में महिलाओं ने पंचायत सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को दर्जनों महिलाओं ने उपायुक्त को संयुक्त आवेदन देकर सचिव मीनू कुमारी को हटाने की मांग की. ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि प्रधानमंत्री और अबुआ आवास योजना में बिचौलियों को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा लाभार्थियों से आवास स्वीकृति के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है. आवेदन में लिखा गया है कि नाम सूची में दर्ज होने के बावजूद उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा. जब वे सचिव से आवास दिलाने की बात करती हैं तो रुपये की मांग की जाती है. आरोप यह भी है कि सचिव ऐसे परिवारों को आवास दे रही हैं जिनके पास पहले से पक्का मकान है, जबकि वास्तविक गरीब परिवार वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पहले बीडीओ टुडू दिलीप को शिकायत दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. आवेदन देने वालों में मूंगिया देवी, साबिया देवी, रीता देवी, रूबी देवी, रुपाली देवी, ममता रविदास सहित कई महिलाएं शामिल थीं. सभी ने उपायुक्त से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि गरीबों को उनका हक मिल सके.क्या कहती हैं पंचायत सचिव
आरोप पूरी तरह निराधार हैं. सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ नियमों के तहत किये जा रहे हैं और योग्य लाभुकों को ही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.
मीनू कुमारी, पंचायत सचिव, तोड़ाईडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
