अभाविप ने बिरसा मुंडा व सिदो-कान्हू को किया नमन

पाकुड़िया. अभाविप पाकुड़िया नगर इकाई ने सिदो-कान्हू चौक पर सिदो-कान्हू व बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

By SANU KUMAR DUTTA | November 15, 2025 6:21 PM

पाकुड़िया. झारखंड स्थापना दिवस पर अभाविप पाकुड़िया नगर इकाई ने सिदो-कान्हू चौक पर सिदो-कान्हू व बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यकर्ताओं ने जनजातीय गौरव दिवस को झारखंड की अस्मिता और संघर्ष का प्रतीक बताया. जनजातीय समाज के साथ खड़े रहने का संकल्प दोहराया. छात्रा प्रमुख रीना कुमारी ने कहा कि एबीवीपी का लक्ष्य आदिवासी एवं जनजातीय समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है. विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करना है. मौके पर नगर मंत्री रोकी कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है