मोयरा मोदक दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बने अभिजीत
हिरणपुर. मोयरा मोदक समाज के तत्वावधान में सोमवार की शाम मोयरा मोदक दुर्गा मंदिर प्रांगण में युवा मंदिर कमेटी गठन को लेकर बैठक हुई.
14 अक्टूबर फोटो संख्या-01 कैप्शन- बैठक में मौजूद कमेटी के सदस्य प्रतिनिधि, हिरणपुर मोयरा मोदक समाज, हिरणपुर के तत्वावधान में सोमवार की शाम मोयरा मोदक दुर्गा मंदिर प्रांगण में युवा मंदिर कमेटी गठन को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पुरोहित उज्ज्वल चक्रवर्ती ने की. बैठक में नयी कमेटी के दायित्वों पर विस्तृत चर्चा की गयी. सलाहकार समिति ने पुरानी कमेटी भंग कर नयी कमेटी गठित करने का प्रस्ताव रखा. नयी युवा कमेटी में अभिजीत दत्ता उर्फ नयन दत्ता को अध्यक्ष चुना गया. पंकज रक्षित एवं षष्टी चरण मोदी उपाध्यक्ष, सुदीप सेन उर्फ बिल्टू सेन सचिव, जबकि सुनील चंद्र दे, विप्लव रक्षित एवं मिलन रूज सह-सचिव बनाये गये. चंदन दत्ता, कोषाध्यक्ष व उज्ज्वल दत्ता सह-कोषाध्यक्ष चुने गये. वहीं, अमित रक्षित और उज्ज्वल चक्रवर्ती को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गयी. कुल 40 सदस्यीय नयी कमेटी का गठन किया गया है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निवर्तमान कमेटी जल्द ही नयी युवा कमेटी को मंदिर की संपत्ति एवं लेखा-जोखा सौंपेगी. मौके पर पर नंद कुमार दे, नयन सेन, शंकर रक्षित, पार्थो दत्ता, जयंतो दत्ता, सुभाष दे, सुभाष रक्षित, प्रदीप सेन, श्यामचंद रक्षित, दिलीप दत्ता, सुकुमार सेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
