चिंगारी से घर में लगी आग, सबकुछ जलकर खाक

चिंगारी से घर में लगी आग, सबकुछ जलकर खाक

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2025 5:12 PM

प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के जोरडीहा पंचायत के मरगो गांव में शनिवार शाम भीमा पहाड़िया के घर में आग लगने से घर में रखा अनाज, नगदी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, आग उस समय लगी जब घर के सभी सदस्य साप्ताहिक हाट गए हुए थे. भीमा पहाड़िया ने बताया कि महुआ चुनने के लिए लोग पहाड़ों में आग लगाए थे. पछुआ हवा के झोंकों ने पहाड़ों में लगी आग की चिंगारी को मेरे बांस और टाली से बने घर तक पहुंचा दिया, जिससे पूरा घर आग की चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि जब घर में आग लगी, तब हम लोग हाट में थे. गांव वालों ने हमें सूचना दी, लेकिन जब तक हम घर पहुंचे, आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था. ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस घटना में घर में रखा चावल, बाजरा, मक्का, बरबटी, कपड़े, राशन कार्ड, बैंक पासबुक सहित कृषि लोन के 45 हजार रुपये पूरी तरह जलकर राख हो गए. घर जल जाने के कारण भीमा पहाड़िया का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हो गया. रविवार को घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया जोसेफ पहाड़िया ने पीड़ित परिवार के लिए चावल, कंबल, कपड़े सहित अन्य आवश्यक सामग्री तुरंत उपलब्ध कराई. उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को उनकी ओर से हरसंभव मदद दी जायेगी. इस संबंध में बीडीओ से बात कर सरकारी सहायता दिलाने का भी आग्रह किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है