48 वाहनों से वसूला गया 1,39,200 रुपये जुर्माना

अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 8:02 PM

पाकुड़. अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान ओवरलोड, बॉडी अल्टरेशन (अतिरिक्त रूप से जोड़े गए डाला एवं एंगल) सहित कागजातों की जांच की गयी. कुल 61 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें 48 वाहनों में खामियां पाते हुए जुर्माना वसूला गया. इन वाहनों से 1,39,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है