तीन पंचायतों में लगे शिविर में 334 आवेदन हुए प्राप्त
प्रतिनिधि, पाकुड़िया में सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को गणपुरा, खाकसा और बीचपहाड़ी पंचायत कार्यालय परिसरों में "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार " शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, बीपीआरओ त्रिदीप शील, बीपीओ जगदीश पंडित, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता व मुखिया सुशीला मरांडी ने संयुक्त रूप से किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। कुल 344 से अधिक लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन पत्र जमा किए।
प्रतिनिधि, पाकुड़िया. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत मंगलवार को प्रखंड के गणपुरा, खाकसा और बीचपहाड़ी पंचायत कार्यालय परिसरों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, बीपीआरओ त्रिदीप शील, बीपीओ जगदीश पंडित, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता व मुखिया सुशीला मरांडी ने संयुक्त रूप से किया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की. अलग-अलग पंचायतों से आये कुल 344 से अधिक लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन पत्र जमा किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
