Jehanabad News : जिले के सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं की होगी व्यवस्था
जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सभी बूथों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधा की व्यवस्था के लिए डीडीसी डॉ प्रीति की अध्यक्षता मे संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओ के साथ बैठक की गयी.
जहानाबाद नगर. जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सभी बूथों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधा की व्यवस्था के लिए डीडीसी डॉ प्रीति की अध्यक्षता मे संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओ के साथ बैठक की गयी. नोडल पदाधिकारी, न्यूनतम आधार भूत सुविधा सह निदेशक, डीआरडीए रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंता को विधानसभा के मद्देनजर सभी बूथों पर शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा करते हुए न्यूनतम आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, परंतु कुछ सुविधा अभी भी अनुपलब्ध है, जिसके लिए डीडीसी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत एवं सभी कनीय अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर समुचित रोशनी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विगत लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तरह ही बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में भी सभी मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया कमरे के अंदर संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर सभी 1009 बूथों पर शतप्रतिशत सीसीटीवी कैमरा अधिस्थापित किया जायेगा इसके लिए अभी से ही बिजली कनेक्शन की उपलब्धता कराना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता पीएचईडी, सभी कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था है अथवा नहीं इसे अविलंब सुनिश्चित करेंगे. बैठक मे जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी कनीय अभियंता (शिक्षा विभाग) को निर्देश दिया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजन एवं वृद्धजन मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है इसे निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध फॉर्मेट में सही-सही नाम एवं मतदान केंद्र इत्यादि डाटा के साथ दीवार लेखन करना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
