Maiya Samman Yojana: अप्रैल में इन लोगों को नहीं मिलेगा मंईयां सम्मान का पैसा, समय रहते कर लें यह काम
Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अगर लाभुकों ने अब तक अपने बैंक खाते की आधार सीडिंग नहीं कराई है, तो अप्रैल से उनके खाते में राशि जाना बंद हो सकती है. ऐसे में उन्हें काफी परेशानी होगी. विभाग ने ऐसे लाभुकों की लिस्ट भी भेज दी है.
Maiya Samman Yojana: झारखंड में चल रही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि लाभुकों के खाते में जाने से रूक सकती है. इस योजना के लाभुकों के बैंक खाते की आधार सीडिंग नहीं होने के कारण अप्रैल महीने का पैसा रूकने की संभावना है. हालांकि, विभाग की ओर से इस काम को पूरा कर लेने के लिए संबंधित लाभुकों को लगभग तीन दिनों का समय दिया गया है. इस दौरान वे अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवा लेंगे, तो उनका पैसा नहीं रूकेगा.
लाभुकों के बैंक खाते की आधार सीडिंग हो जाने पर उन्हें अप्रैल महीने की राशि डीबीटी से खाते में भेज दी जाएगी. जानकारी हो कि प्रति माह मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा कोषांग से 2500 रुपए उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार सीडिंग कराना आवश्यक है. सूत्रों के अनुसार, सरकार द्वारा बार-बार कहने के बाद भी लगभग दस हजार लाभुकों ने अपने बैंक खाते का आधार सीडिंग नहीं कराया है.
पंचायत सचिवालयों को भेजी गई लाभुकों की सूची
जिला सामाजिक कोषांग ने मंईयां सम्मान योजना के ऐसे लाभुकों की लिस्ट जिले के सभी प्रखंड कार्यालय और पंचायत सचिवालयों को भेज दी गई है, जिनके बैंक खाते का अबतक आधार सीडिंग नहीं हो पाया है. इस सूची को सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया जाएगा, ताकि समय रहते संबंधित लाभुकों का जानकारी मिल जाए. साथ ही सभी 3 दिनों के अंदर आधार सीडिंग की प्रक्रिया को पूरा कर लें.
Also Read: झारखंड के शिक्षकों को मिल सकेगा समय पर वेतन, देर हुआ तो अधिकारियों की खैर नहीं
लाभुकों को लगाना पड़ सकता है कार्यालय का चक्कर
सूत्रों की माने तो, अगर एक बार आधार सिडिंग नहीं होने के कारण अगर किसी लाभुक के बैंक खाते में मंईयां सम्मान राशि नहीं जाती है. तो, उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि तकनीकी तौर पर ऐसे लाभुक के खाते में राशि भेजने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है. ऐसे में उन्हें प्रखंड से जिला कार्यालय तक चक्कर लगाना पड़ सकता है. वहीं, आधार सिडिंग का काम प्रत्येक जिले में कई जगहों पर हो रहा है. इनमें विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंक की स्थानीय शाखा और कई सीएसपी केंद्र शामिल हैं. इन जगहों पर जाकर लाभुक आधार सिडिंग करवा सकते हैं.
इन प्रखंडों में हैं 49% लाभुक
बैंक खाते का आधार सीडिंग नहीं करवाने में तीन प्रखंड के सबसे ज्यादा लाभुक शामिल हैं. इनमें उधवा, बरहेट और बरहड़वा प्रखंड को मिलाकर लगभग 4928 यानी करीब 49% लाभुकों ने अबतक बैंक खाते का आधार सीडिंग नहीं करवाया है. इस स्थिति में अप्रैल महीने से इन लाभुकों के बैंक खाते में राशि नहीं भेजी जा सकेगी.
