अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
सेन्हा़. थाना क्षेत्र के लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ पर सेन्हा लकड़ी डीपू के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लोहरदगा थाना क्षेत्र के निगनी ग्राम निवासी केश्वर साहू का 45 वर्षीय पुत्र कुलदीप साहू उर्फ बबलू साहू के रूप में हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों की सहायता से घायल कुलदीप को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार रात करीब 9:30 बजे कुलदीप साहू बाइक संख्या जेएच 08 जी 0780 से सिमडेगा से लौटकर निगनी अपने घर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वारिश हुसैन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से घायल को अस्पताल भेजवाया. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि मृतक कुलदीप गांव में मरीजों को आयुर्वेद दवा देने का कार्य करता था और साथ ही बाइक-साइकिल बनाने का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने बताया कि यह सड़क दुर्घटना अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है. वाहन की पहचान कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
