बोरिंग के दौरान युवक का कटा हाथ, हालत गंभीर
बोरिंग के दौरान युवक का कटा हाथ, हालत गंभीर
किस्को (लोहरदगा). बगड़ू थाना क्षेत्र के बेटहट पंचायत अंतर्गत पतगच्छा गांव में मंगलवार को बोरिंग कार्य के दौरान ट्रैक्टर संचालित बोरिंग मशीन की चपेट में आने से एक युवक का दाहिना हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया. घायल युवक की पहचान बिहार के नवादा जिला निवासी पप्पू पासवान (पिताए चंदू पासवान) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, पतगच्छा गांव में ट्रैक्टर के माध्यम से बोरिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक पप्पू का हाथ मशीन के गतिशील हिस्से में फंस गया और कट गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से लहूलुहान युवक को तुरंत सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इधर, ग्रामीणों ने बोरिंग कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी का आरोप लगाया है. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कंबल का वितरण किया
किस्को. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पेशरार थाना अंतर्गत ग्राम केकरांग में ग्रामीणों के बीच किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर तथा थाना प्रभारी पेशरार बिरेंद्र कुमार ने कंबल का वितरण किया. इसमें ठंड से बचाव को लेकर जरूरतमंदों को कंबल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
