हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले तीन नाबालिग पकड़ाये, रिमांड होम भेजा

हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले तीन नाबालिग पकड़ाये, रिमांड होम भेजा

By SHAILESH AMBASHTHA | December 30, 2025 9:25 PM

लोहरदगा़ कैरो थाना क्षेत्र में नाबालिगों द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. एसपी सादिक अनवर रिजवी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिगों को हथियार, स्कूटी और लूट के सामान के साथ पकड़ा गया है. सभी आरोपियों की उम्र करीब 17 वर्ष है. मैदान में जमावड़े के दौरान पुलिस ने पकड़ा : एसपी ने बताया कि 29 दिसंबर को सूचना मिली थी कि कैरो के ख्वास अम्बवा मैदान में कुछ नाबालिग हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित छापामारी कर मौके से दो नाबालिगों को पकड़ा. तलाशी में उनके पास से लकड़ी के बट वाला एक 12 बोर का देशी कट्टा, लाल रंग की टीबीएस एनटॉर्क स्कूटी और एक मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर नंदनी डैम से पिकनिक मनाकर लौट रहे युवकों से हथियार दिखाकर लूटपाट की थी. भंडरा से पकड़ा गया तीसरा साथी, कैमरा बरामद : नाबालिगों की निशानदेही पर पुलिस ने भंडरा क्षेत्र से तीसरे साथी को पकड़ा, इसके पास से लूटा गया कीमती डीएसएलआर कैमरा बरामद कर लिया गया है. इस गिरोह के खिलाफ कैरो थाना में पहले से लूट का मामला दर्ज था. अब अवैध हथियार रखने के जुर्म में आर्म्स एक्ट के तहत नया कांड (संख्या 75/25) दर्ज किया गया है. तीनों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत रिमांड होम भेज दिया गया है. टीम में कैरो थाना प्रभारी समेत अन्य सशस्त्र जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है