अंजुमन इस्लामिया अदलिया कमेटी ने की आधे दर्जन मामलों की सुनवाई
अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा की अदलिया कमेटी ने रविवार को सामाजिक एवं पारिवारिक विवादों से जुड़े आधे दर्जन मामलों की सुनवाई की.
तीन मामलों का हुआ निष्पादन
लोहरदगा. अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा की अदलिया कमेटी ने रविवार को सामाजिक एवं पारिवारिक विवादों से जुड़े आधे दर्जन मामलों की सुनवाई की. इनमें से तीन मामलों का शांतिपूर्ण सुलह के आधार पर निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष मामलों की अगली सुनवाई की तारीख तय की गयी. सुनवाई किये गये प्रमुख मामलों में छत्तरपुर (किस्को) के इशहाक अंसारी बनाम आनंदपुर निवासी सगीर अंसारी, तिगरा लोहरदगा निवासी शहीदा खातून बनाम डोरबा भरनो निवासी नौशाद अंसारी तथा भूजनियां निवासी सबिहा खातून बनाम गराडीह कैरो निवासी बाबर अंसारी के बीच विवादों का समाधान कराया गया. सभी मामलों में दोनों पक्षों ने आपसी समझौते से सहमति दी. बैठक में सदर अब्दुल रऊफ अंसारी, सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू, नाइब सदर सैयद आरीफ हुसैन, सहसचिव अल्ताफ कुरैशी, सदस्य इरशाद अहमद, ऑफिस सेक्रेटरी मौलवी अबुल कलाम तैगी एवं मोहम्मद असगर तैगी उपस्थित थे .इस अवसर पर सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू ने कहा कि अदलिया कमेटी का उद्देश्य समाज में शांति और आपसी भाईचारा बनाये रखना है. विवादों का समाधान अदालत से बाहर कराना समय और धन दोनों की बचत है, साथ ही इससे समाज में सौहार्द भी मजबूत होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
