ढाई करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क जर्जर

भ्रष्टाचार लोहरदगा जिला में किस कदर हावी है, इसका नमूना देखना है, तो यहां के ग्रामीण इलाकों में आइये. ताजा मामला पेशरार प्रखंड का है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 6:49 PM

सड़क उखड़ने से लोगों को हो रही है परेशानी. फोटो.कालीकरण सड़क. किस्को. भ्रष्टाचार लोहरदगा जिला में किस कदर हावी है, इसका नमूना देखना है, तो यहां के ग्रामीण इलाकों में आइये. ताजा मामला पेशरार प्रखंड का है. पेशरार प्रखंड के केकरांग मोड़ से रोरद तक वर्ष 2020 में 2.5 करोड़ की लागत से सात किलोमीटर कालीकरण सड़क ओम साईं मंगलमूर्ति कंस्ट्रक्शन द्वारा करायी गयी थी. जो पूरी तरह से उखड़ गयी है. सड़क उखड़ जाने से लोगों को आवगमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़क का कालीकरण पूरी तरह कबड़ चुकी है. सड़क पर पत्थर निकलने के कारण सड़क पर लोगों को पैदल चलने में खासा परेशानी हो रही है. वहीं वाहनों पर चलनेवाले लोगों को भी समस्या हो रही है. ग्रामीण सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के पांच वर्ष भी नहीं हुए हैं. सड़क का नामोनिशान मिट चुका है. जिससे राहगीरों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जल्द प्रसाशन द्वारा सड़क की मरम्मत कार्य करायी जाये. गांव वालों का कहना है कि जब सड़क निर्माण हो रहा था, तब भी ग्रामीणों ने घटिया निर्माण की शिकायत अधिकारियों से की थी, लेकिन कोइ कार्रवाई नहीं हुई. ठेकेदार और विभागीय अभियंता के आपसी गंठजोड़ ने जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे का बंदरबांट कर लिया. अब जनता इसका खामियाजा भुगतने को विवश है. मामले में जनप्रतिनिधियों की खामोशी भी संदेह के घेरे में है. मजेदार बात ये है कि उग्रवाद के नाम पर इस क्षेत्र में सरकारी योजनाओं में जमकर बंदरबांट की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version