सभी समुदायों का सम्मान करने वाले को मिलेगा जिला अध्यक्ष का दायित्व : मोहन मरकाम
सभी समुदायों का सम्मान करने वाले को मिलेगा जिला अध्यक्ष का दायित्व : मोहन मरकाम
लोहरदगा़ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार लोहरदगा जिले में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एआइसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक और छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम गुरुवार को लोहरदगा पहुंचे. उन्होंने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहा कि जिला अध्यक्ष वही बनेगा जो हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी का सम्मान करे और सभी समुदायों को साथ लेकर चलने की क्षमता रखे. उन्होंने बताया कि वे आठ सितंबर तक लोहरदगा में रहेंगे. इस दौरान विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनता से रायशुमारी करेंगे. साथ ही पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी फीडबैक लिया जायेगा. इसके बाद विस्तृत रिपोर्ट दिल्ली भेजी जायेगी. रिपोर्ट के आधार पर ही जिला अध्यक्ष का चयन होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन की मजबूती के लिए पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक कार्यकर्ताओं की राय ले रही है ताकि सही और सक्षम नेतृत्व सामने आ सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस गुटबाजी से ऊपर उठकर संगठन को मजबूत करना चाहती है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिला में कांग्रेस पार्टी की स्थिति बेहतर है़ संगठन की मजबूती के लिए लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की जरूरत होती है. पार्टी की मजबूती के लिए सबों को धरातल पर काम करते रहना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
