दो माह बाद भी मिले शव कि गुत्थी नहीं सुलझी

थाना क्षेत्र के चंदलासो डैम से पिछले नौ जनवरी को मिले एक पुरुष का क्षत-विक्षत शव की गुत्थी दो माह बाद भी पुलिस नहीं सुलझा पायी है

By DEEPAK | April 2, 2025 8:47 PM

कुड़ू. थाना क्षेत्र के चंदलासो डैम से पिछले नौ जनवरी को मिले एक पुरुष का क्षत-विक्षत शव की गुत्थी दो माह बाद भी पुलिस नहीं सुलझा पायी है. मृतक की पहचान कराना तो दूर पुलिस इस बात की जानकारी नहीं लगा पायी है कि युवक की हत्या की गयी थी या फिर डैम में डूबने से उसकी मौत हुई थी. युवक की हत्या दूसरे स्थान पर करते हुए शव को डैम में फेंका गया था. दो माह बाद भी मामला कुड़ू पुलिस के लिए अबूझ पहेली बना हुआ है. बताया जाता है कि नौ जनवरी को कुड़ू पुलिस ने थाना क्षेत्र के चंदलासो डैम से एक युवक का शव बरामद किया था. पानी में पड़े – पड़े शव पूरी तरह सड़ गया था. केवल मानव शरीर का ढांचा पुलिस ने बरामद करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया था. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने आसपास के थाना में लापता लोगों की सूची मंगाते हुए शव की पहचान कराने का प्रयास किया था लेकिन लापता हुए लोगों के परिजनों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया था. शव बरामदगी के बाद पुलिस ने जांच शुरू किया, लेकिन कोई खास सफलता पुलिस को नहीं मिलीं. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव रांची रिम्स के मार्चरी में रखा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है