वार्षिक अधिवेशन को लेकर होनेवाली बैठक स्थगित

किस्को में आगामी 30 अप्रैल 2025 को छोटनागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन लोहरदगा का वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम निर्धारित है

By DEEPAK | April 16, 2025 10:32 PM

किस्को. किस्को में आगामी 30 अप्रैल 2025 को छोटनागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन लोहरदगा का वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम निर्धारित है औऱ कार्यक्रम की सफलता को लेकर किस्को फुटबॉल मैदान में 17 अप्रैल को सुबह 11 बजे बैठक रखी गयी थी. जो अब स्थगित हो गया है, जिसकी जानकारी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष युनूस अंसारी ने देते हुए बताया कि उक्त बैठक में मुख्य रूप से पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू व विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल सहित जिला कांग्रेस कमेटी के सभी सम्मानित पदाधिकारी, युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस,ओबीसी कांग्रेस, सेवादल,अल्पसंख्यक कांग्रेस, एससी कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआइ व प्रखंड अध्यक्ष ,सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, बीस सूत्री अध्यक्ष, सभी पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य , जन प्रतिनिधिगण, प्रखंड के सभी मुखिया को उपस्थित होना है. लेकिन धीरज प्रसाद साहू के 17 अप्रैल को व्यस्तता होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है