ईद की पहली नमाज ईदगाह में सुबह 8:15 बजे अदा की जायेगी

अंजुमन इस्लामिया द्वारा ईद को लेकर ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज का समय तय किया गया है.

By DEEPAK | March 28, 2025 9:28 PM

लोहरदगा, अंजुमन इस्लामिया द्वारा ईद को लेकर ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज का समय तय किया गया है. इसकी जानकारी अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी व सचिव शाहिद अहमद बेलू ने संयुक्त रूप से दी है. इसके तहत ईद उल फितर नमाज की पहली जमात ईदगाह में सुबह 8:15 बजे अदा की जाएगी. ईदगाह में ईदुल फितर नमाज की इमामत जामा मस्जिद के खतीब व इमाम हजरत मौलाना कारी शमीम आलम रिजवी फरमायेंगे. दूसरी जमात की नमाज सुबह 8:45 बजे जामा मस्जिद और बेलाल मस्जिद को छोड़कर अन्य मस्जिदों में पढ़ी जायेगी. यहां उन मस्जिदों के इमाम इमामत फरमाएंगे.तीसरी और आखिरी जमात की नमाज सुबह 9:15 बजे जामा मस्जिद और बेलाल मस्जिद में अदा की जाएगी. जामा मस्जिद में इमामत हजरत हाफिज मेराज फरमाएंगे, जबकि बेलाल मस्जिद में हजरत मौलाना कारी अब्दुल हमिद फरमाएंगे. उसी प्रकार मंडल कारा में ईद उल फितर की नामाज सुबह 9:15 बजे अदा की जाएगी, जिसकी ईमामत मौलवी अबुल कलाम तैगी फरमाएंगे. अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी व सचिव शाहिद अहमद बेलू ने संयुक्त रूप से लोहरदगा जिले के आवाम का आह्वान किया है कि ईदुल फितर का त्योहार खुशी, प्रेम, भाइचारा और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाएं. साथ ही अपील किया है कि देश की तरक्की, अमन और शांति के लिए दुआएं भी मांगी जाए. अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी व सचिव शाहिद अहमद बेलू ने यह भी गुजारिश किया है कि अपने जकात, फितरा, सदका और अतिया आदि की रकम अंजुमन इस्लामिया के बैतुलमाल में जमा कराएं, ताकि कौम व मिल्लत की खिदमत और जरूरतमंदों की मदद किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है