सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडारण, खरीद-बिक्री व उपयोग दंडनीय अपराध : मुक्ति किंडो
सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडारण, खरीद-बिक्री व उपयोग दंडनीय अपराध : मुक्ति किंडो
लोहरदगा़ सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बावजूद इसके अवैध उपयोग और बिक्री को रोकने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है. शुक्रवार को नगर प्रशासक के निर्देश पर परिषद की टीम ने शहर के विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया. निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेन बाजार, पावरगंज चौक और बड़ा तालाब जैसे प्रमुख व्यापारिक केंद्रों पर की गयी इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से लगभग 70 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद कर उसे जब्त किया. नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों और व्यापारियों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कुल 31,000 रुपये का अर्थदंड वसूला गया. नगर प्रशासक मुक्ति किंडो ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडारण, खरीद-बिक्री या उपयोग दंडनीय अपराध है. उन्होंने व्यापारियों से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यह अभियान और भी तेज किया जायेगा. लगातार उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई और लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है. इस विशेष अभियान में नगर प्रबंधक अनिल उरांव, करण कच्छप सहित नगर परिषद के कर्मी प्रतिमा टोप्पो, संजय प्रसाद, रमीज रजा, सुभाष पटनायक, बीरेंद्र भगत व अन्य कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल रहे. प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे बाजार जाते समय कपड़े के थैलों का उपयोग करें ताकि शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
