रुचि के अनुसार ही पढ़ाई की शुरुआत करें : डॉ शशि

एक्सपर्ट टॉक का आयोजन छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने और उन्हें उचित सलाह देने के लिए पीएम श्री राजकीय कृत मध्य विद्यालय नवाड़ीपाड़ा लोहरदगा में किया गया

By DEEPAK | March 24, 2025 8:49 PM

लोहरदगा. एक्सपर्ट टॉक का आयोजन छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने और उन्हें उचित सलाह देने के लिए पीएम श्री राजकीय कृत मध्य विद्यालय नवाड़ीपाड़ा लोहरदगा में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शशि गुप्ता एवं एमएलए इंटर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर स्नेह कुमार ने किया. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान ने किया. डॉ शशि गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आप सभी प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालय के छात्र हैं. प्रारंभिक शिक्षा ही भविष्य की बुनियाद होती है. भविष्य में आपको क्या पढ़ना है, किस क्षेत्र में जाना है उसकी तैयारी अभी से ही करनी पड़ेगी. जो पढ़ाई और ज्ञान अर्जित करना है उसे समय पर कर लेना चाहिए । छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार ही पढ़ाई करनी चाहिए लेकिन जो भी पढ़े स्वच्छ मन, एकाग्रता और ध्यान से पढ़ना चाहिए जिससे सारी बातों को आत्मसात किया जा सके.भारत सरकार द्वारा नयी शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में जानकारी दिया. उन्होंने छोटे-छोटे उदाहरण देकर के विज्ञान की समझ को विकसित करने पर बल दिया. प्रोफेसर स्नेह कुमार ने छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए तीन उपाय बताएं. अनुशासित रहे, व्यवस्थित रहे और निरंतर अभ्यास करते रहे . उन्होंने कहा कि विद्यालय में जो भी पढ़ाया जाता उसका स्वाध्याय जरूर करना चाहिए.स्वाध्याय से पाया ज्ञान लंबे समय तक याद रहता है। प्रधानाध्यापक अरुण राम ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि आप लोग के द्वारा दिया गया सलाह एवं ज्ञान निश्चित ही बच्चों के उज्जवल भविष्य का नींव का पत्थर साबित होगा।छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अतिथियों के द्वारा कही गई बातें अमृत समान है आप इसे ग्रहण कर और उसे अपने जीवन में लागू करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक अरुण राम, विज्ञान शिक्षक राहुल कुमार, रत्ना मिंज, नेम्हंती मिंज, सुमित्रा टोप्पो, मनीष कुमार, नीलम कुमारी, प्रशिक्षु शिक्षक फैज अहमद, रविशंकर बिरीतिया, महेंद्र उरांव माता समिति के सदस्य पुष्पा देवी सुमन देवी सुनीता देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version