भाषण से संचार कौशल का होता है विकास : विपिन कुमार दास
भाषण से संचार कौशल का होता है विकास : विपिन कुमार दास
लोहरदगा़ मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता, ओम एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्जन के साथ हुई. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के नवमी व दसवीं कक्षा के भैया-बहनों ने सहभागिता की. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आलोचनात्मक सोच, आत्मविश्वास और संचार कौशल का विकास होता है. शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं. इसके बाद भाषण प्रतियोगिता का आरंभ हुआ, जिसका विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस था. प्रतिभागियों ने एआइ के लाभ और हानियों पर अपने-अपने विचार रखे. निर्णायक मंडली में मंजू और सनोज शामिल थे. प्रतियोगिता में सेंस त्रिवेणी विद्यालय ने प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल ने द्वितीय तथा संत स्तानिस्लॉस विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतिभागियों में कुमारी दीपिका शर्मा, शिफा अशरफ, प्रज्ञा सोनी, स्वस्तिका कुमारी, अनुष्का राज, पूनम उरांव, स्वत्या स्वराज, तेजस्वी गुप्ता, श्रेष्ठ कुमार जायसवाल, प्रकृति भगत, दिव्यानी कुजूर और कृष्णा उरांव शामिल थीं. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. कार्यक्रम का संचालन रश्मि साहू ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन नीतू कुमारी ने किया. रोहित कुमार दसौंधी ने टाइम कीपर की भूमिका निभायी. कार्यक्रम में जीतराम बड़ाईक, श्रद्धा क्षेत्री, आरती कुमारी, दीपक उरांव, पम्मी प्रमिला कोया उपस्थित थे. इसे सफल बनाने में शिखा राय, रेणु कुमारी, रितेश पाठक, यशोदा कुमारी, कविता कुमारी, आरती भगत सहित आचार्य, दीदी और भैया-बहन का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
