लोहरदगा के छह कराटेकारों को मिला ””””ब्लैक बेल्ट””””, नेशनल ग्रेडिंग में लहराया परचम
लोहरदगा के छह कराटेकारों को मिला ''ब्लैक बेल्ट'', नेशनल ग्रेडिंग में लहराया परचम
लोहरदगा़ जिला कराटे एसोसिएशन, एसएस स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन और शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में ललित नारायण स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान एसोसिएशन की संरक्षिका एडवोकेट सुषमा सिंह ने कानपुर में आयोजित नेशनल ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में सफल रहे लोहरदगा के छह खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. कानपुर की परीक्षा में दिखाया दमखम : सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में यश उरांव, आदर्श उरांव, मृगांक वैभव, सानिया परवीन, उमर अंसारी और प्रियांशु सिंह शामिल हैं. ज्ञात हो कि 18 दिसंबर को नवाबगंज (कानपुर) स्थित वीएसएसडी कॉलेज में आयोजित शोतोकान नेशनल ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में इन खिलाड़ियों ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया था. शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चीफ क्योशी विजय कुमार ने इन्हें उत्तीर्ण घोषित करते हुए प्रमाण पत्र निर्गत किये हैं. चार साल की कठिन साधना का मिला फल : सभी कराटेकार पिछले चार वर्षों से रेंसी श्रवण साहू के देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं. ये खिलाड़ी पूर्व में भी स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप में पदक जीतकर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं. रेंसी श्रवण साहू ने कहा कि ब्लैक बेल्ट हासिल करना किसी साधना की सिद्धि जैसा है, जो वर्षों के कठिन अभ्यास और लगन से मिलता है. आत्मरक्षा के लिए कराटे जरूरी : सुषमा सिंह : संरक्षिका सुषमा सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में बच्चों, खासकर लड़कियों के लिए कराटे सीखना अनिवार्य है. इससे नारी शक्ति सशक्त होगी और वे अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सकेंगी. मौके पर सेंसाई दिव्याकाश साहू, कोषाध्यक्ष शिल्पा खेस, रमेश मिश्रा, स्वाती मिश्रा, आनंदिनी मिंज और नजमुद्दीन अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
