किस्को चौक पर स्थापित होगी शिबू सोरेन की प्रतिमा
किस्को चौक पर स्थापित होगी शिबू सोरेन की प्रतिमा
किस्को़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलन के महानायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती रविवार को किस्को में सेवा दिवस के रूप में मनायी गयी. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विनेश कुमार गुप्ता की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किस्को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वहां इलाजरत मरीजों के बीच फल और पौष्टिक आहार का वितरण किया. इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर भी मौजूद थे. दिशोम गुरु के संघर्षों का परिणाम है अलग राज्य : मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड राज्य के निर्माण और यहां के लोगों को मान-सम्मान दिलाने के लिए दशकों तक सड़क से सदन तक संघर्ष किये. उनके लंबे आंदोलन की नींव पर ही आज झारखंड एक अलग पहचान के साथ विकास की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ-साथ अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है. आदमकद प्रतिमा लगाने का निर्णय : जयंती समारोह के दौरान यह घोषणा की गयी कि किस्को चौक पर जल्द ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन की भव्य आदमकद प्रतिमा स्थापित की जायेगी. प्रसिद्ध मूर्तिकार दिलीप कुमार टोप्पो ने भी इस संबंध में विचार साझा किये. मरीजों और उनके परिजनों ने झामुमो की इस मानवीय पहल की सराहना की. ये थे उपस्थित : कार्यक्रम में मुखिया कामिल तोपनो, प्रखंड उपाध्यक्ष नंदू उरांव, नौशाद अंसारी, अल्पसंख्यक प्रखंड उपाध्यक्ष मोईन अंसारी, पंचम नगेसिया, उधवा उरांव, फिरोज अंसारी, रजाक अंसारी, गोविंद सिंह समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
