सेवा भारती ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

सेवा भारती ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

By SHAILESH AMBASHTHA | December 7, 2025 7:25 PM

लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा ने चुन्नीलाल उच्च विद्यालय प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, सचिव जयप्रकाश शर्मा और सहसचिव संजय चौधरी ने भारत माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया. शिविर में 41 लोगों ने हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट और ऑक्सीजन लेवल आदि की नि:शुल्क जांच करायी. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि आसपास के गांवों में समय-समय पर ऐसे शिविर लगाये जायेंगे, जिससे लोगों को स्वास्थ्य जांच और जागरूकता का लाभ मिल सके. डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि जाड़े में ठंड से बचाव जरूरी है. सिर, गला, कान और पैर को ढककर रखें तथा जरूरत पड़ने पर धूप और तेल मालिश का उपयोग करें. मौके पर काफी संख्या में पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है