उडुमुड़ू बारीडीह में चार घंटे बाद शांत हुआ माहौल, फ्लैग मार्च के बाद थमा तनाव

उडुमुड़ू बारीडीह में चार घंटे बाद शांत हुआ माहौल, फ्लैग मार्च के बाद थमा तनाव

कुड़ू़ कुड़ू के उडुमुड़ू बारीडीह गांव में दो पक्षों में भिड़ंत के बाद प्रशासन की सख्ती और भारी सुरक्षा बलों की तैनाती से करीब चार घंटे बाद, दोपहर 12 बजे माहौल पूरी तरह शांत हुआ. पुलिस के फ्लैग मार्च के बाद लोग अपने घरों की ओर लौटे. सुरक्षा के मद्देनजर गांव में अब भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. अफवाह फैलाने वाले नपेंगे : पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कहा कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है. एसपी ने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इसके अतिरिक्त, विधि-व्यवस्था बिगाड़ने को लेकर प्रशासन की ओर से भी अलग मामला दर्ज किया जायेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है, उन्हें चिह्नित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने ग्रामीणों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस गांव में कैंप कर रही है और किसी भी असामाजिक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHAILESH AMBASHTHA

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >