नम आंखों से मां शारदे को दी गयी विदाई, जयघोष से गूंजा प्रखंड

नम आंखों से मां शारदे को दी गयी विदाई, जयघोष से गूंजा प्रखंड

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को ज्ञान की देवी माता सरस्वती की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही बसंत पंचमी का महापर्व श्रद्धा व उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ. सुबह विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों और पूजा पंडालों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना व आरती की गयी. इसके पश्चात छात्र-छात्राओं व श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ माता की प्रतिमा को जुलूस की शक्ल में विभिन्न नदी, तालाबों और जलाशयों तक पहुंचाया. विसर्जन जुलूस के दौरान पूरा वातावरण ””””हंसवाहिनी की जय”””” और ””””मां शारदे की जय”””” के जयघोष से भक्तिमय बना रहा. विद्यार्थियों व अन्य लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर ऋतुराज बसंत की बधाई दी. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से ज्ञान व सुरों की देवी को विदा करते हुए अगले वर्ष शीघ्र आने की कामना की. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. शांति समिति की गाइडलाइन के अनुसार विसर्जन संपन्न कराया गया. हालांकि, शनिवार होने के कारण कई स्थानों पर रविवार को विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है. पेशरार प्रखंड के साधनसेवी का निधन, शिक्षा जगत में शोक

किस्को. झारखंड शिक्षा परियोजना (समग्र शिक्षा) लोहरदगा अंतर्गत पेशरार प्रखंड में कार्यरत प्रखंड साधनसेवी प्रकाश कुमार राय का शनिवार को उनके बरवाटोली स्थित निवास पर आकस्मिक निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र छोड़ गये हैं. उनके निधन की खबर से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. समग्र शिक्षा कर्मियों, बीपीओ, बीआरपी और सीआरपी ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है. पेशरार बीपीओ मोजाहिद सोहैल, सुशील रजक, सहाबिर महतो, अरुण साहू, रिंकू साहू, शंकर लोहरा, तैयब अंसारी, राजेश देवघरिया, अंगद कुमार समेत कई कर्मियों ने उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHAILESH AMBASHTHA

SHAILESH AMBASHTHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >