लावगाई में धूमधाम से मनाया गया सरहुल पर्व
किस्को के लावगाई गांव में हर्षोल्लास के साथ प्रकृति पर्व सरहुल मनाया गया.
By VIKASH NATH |
March 27, 2025 3:58 PM
फोटो.शोभायत्रा में मौजूद महिलाएं.
...
किस्को. किस्को के लावगाई गांव में हर्षोल्लास के साथ प्रकृति पर्व सरहुल मनाया गया. पहान बिफई उरांव व पुजार द्वारा इष्ट देवता की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि की मंगलकामना की गयी. इसके बाद समाज के लोग परंपरागत वेशभूषा में सरहुल महोत्सव में शामिल हुए. अखड़ा में ढोल नगाड़ों की धुन पर लोग थिरकते देखे गये.अखड़ा में लोग झूमते नाचते नजर आये. साथ ही सड़क पर शोभा यात्रा निकालकर पूरे गांव में लोग भ्रमण करते हुए झूमते गाते नजर आये. महिलाओं व युवा वर्ग के लोगों मे खासा उत्साह नजर आया. सभी के घरों में अतिथियों के आगमन से गांव का माहौल उत्साह पूर्ण रहा. ग्रामीण बिजेंद्र उरांव ने बताया कि सरहुल की परंपरा पूर्वजों के जमाने से चली आ रही है. इस परंपरा को उत्सव के रूप में मनाकर नई पीढ़ी के लोगों को सरहुल व पर्यावरण का महत्व बताना है. समुदाय के लोगों का प्रकृति से प्रेम व अटूट रिश्ता होने के कारण ही पर्यावरण व संस्कृति को अब तक सहेज कर रखा गया है. हम सभी को वातावरण की शुद्धता के लिए पेड़-पौधे लगाना होगा.हमारा जीवन प्रकृति से जुड़ा हुआ है. यह पर्व हमें प्रकृति व संस्कृति से जोड़े रखती है. मौके पर बिजेंद्र उरांव, ओमप्रकाश महतो, छत्तीस उरांव, कृष्णा गोप,बं सी उरांव, बादल उरांव समेत ग्रामीण शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है