लोहरदगा जिले में सरस्वती पूजा कल, प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार, युवा उत्साहित

लोहरदगा में सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों, छात्रावासों व गली-मोहल्लों में छात्रों द्वारा मां सरस्वती की पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar | February 4, 2022 1:53 PM

जिले में सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों, छात्रावासों व गली-मोहल्लों में छात्रों द्वारा मां सरस्वती की पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए मूर्ति स्थापित करने की जगह का चयन कर उसे साफ-सुथरा करने का काम शुरू हो चुका है. पूजा स्थलों पर पंडाल लगाने की तैयारी शुरू हो गयी है. मूर्तिकारों ने द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने का काम लगभग पूरा कर चुके हैं.

शहर के इस्ट गोला रोड स्थित शिव मंदिर में प्रतिमा निर्माण कर रहे मूर्तिकार अशोक प्रजापति, दीपक प्रजापति, कृष्णा प्रजापति ने बताया कि एक माह पूर्व से ही प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. छोटे साइज से लेकर बड़े आकार की मूर्तियों का निर्माण किया गया है. कुछ मूर्तियां ऑर्डर के आधार पर तैयार की गयी है. यहां मूर्तियां 500 रुपये से लेकर साढ़े चार हजार रुपये तक के रेंज में उपलब्ध हैं.

मूर्तिकारों का कहना है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य में पाबंदियां लगायी गयी थी, इसका असर इस बार सरस्वती पूजा के आयोजन पर देखने को मिल रहा है. वर्षों से मूर्ति व्यवसाय से जुड़े कलाकारों की मानें, तो उनके परिवारों का भरण-पोषण विभिन्न धार्मिक आयोजनों पर मूर्ति के कारोबार होने से होता रहा है. लेकिन कोरोना महामारी आने के बाद से लगातार छोटे आयोजन होने से मूर्ति का कारोबार सही ढंग से नहीं होने के कारण परेशानियां उत्पन्न हो गयी है. मूर्तिकार दीपक प्रजापति ने बताया कि पूजा समिति से जुड़े लोग आयोजन से एक माह पहले से ही मूर्ति बनाने का ऑर्डर देते रहे हैं.

वहीं अधिकतर मूर्ति धार्मिक आयोजनों को लेकर बिना ऑर्डर के ही आयोजन शुरू होने से लगभग एक माह पहले से मूर्तियों को बनाने का काम प्रतिवर्ष शुरू कर देते हैं. सरस्वती पूजा को लेकर इस बार भी एक महीना पहले मूर्ति बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इस बार लोग छोटे साइज की मूर्तियां का आॅर्डर अधिक कर रहे हैं. यानी इस बार घरों में ही पूजा करने की तैयारी दिख रही है.

कैरो. कैरो प्रखंड में सरस्वती पूजा को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कई जिलों में विभिन्न तरीकों से लॉकडाउन लगाया है, जिसका पालन करते हुए कैरो प्रखंड क्षेत्र में भी सरस्वती पूजा की तैयारी देखी जा रही है. कई स्थानों पर पंडाल निर्माण को लेकर युवा तैयारी में जुट गये हैं. दूसरी ओर विद्यालय में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूजा की कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है. कोरोना की तीसरी लहर के डर से इस वर्ष ग्रामस्तर पर क्षेत्रीय मूर्तिकार बहुत ही कम मात्रा में प्रतिमा तैयार किये हैं.

Next Article

Exit mobile version