पथ निर्माण में गुणवत्ता को लेकर ग्रामीण गोलबंद

सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के कंडरा से चंदवा गढ़गांव तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अष्टभुजा कंट्रक्शन द्वारा करोड़ों की लागत से पथ व पुलिया निर्माण किया जा रहा है

By Prabhat Khabar Print | May 15, 2024 8:18 PM

फ्लायर..अष्टभुजा कंट्रक्शन करोड़ों की लागत से पथ व पुलिया निर्माण कर रहा है विभाग व संवेदक पर लगाया लापरवाही का आरोप जेइ साइड न आकर अनियमितता पर डाल रहे हैं पर्दा फोटो बनाया जा रहा सड़क फोटो सड़क निर्माण कार्य का विरोध करते ग्रामीण सेन्हा. सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के कंडरा से चंदवा गढ़गांव तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अष्टभुजा कंट्रक्शन द्वारा करोड़ों की लागत से पथ व पुलिया निर्माण किया जा रहा है . पथ निर्माण कार्य में अष्टभुजा कंट्रक्शन के संवेदक के द्वारा काफी लापरवाही की जा रही है . जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार हस्तक्षेप किया. परंतु संवेदक अपनी मनमानी करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा है. इस बिंदु को लेकर चार माह पूर्व पुलिया निर्माण के दौरान भी लापरवाही देखी गयी थी. जिसे लेकर जेई गोबिंद कुमार से संपर्क किया गया उनके द्वारा कार्य को गुणवत्ता पूर्ण बताते हुए अनियमितता पर पर्दा डालने का कोशिश की गयी . पथ काली कारण कार्य के क्रम में दो दिन पूर्व चंदवा खैरादह से आंगनबाड़ी केंद्र तक पथ कालीकरण किया गया, जो सप्ताह भर भी नहीं चला और जगह जगह पर पिच उखड़ना आरम्भ हो गया है. जिसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीण, गोपाल ठाकुर, दीपक उरांव, रतु उरांव, रोहित सिंह, दीपक सिंह, रामलाल पाहन, बैजनाथ उरांव, अनिरुद्ध राम सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं किये जाने पर ग्रामीण कार्य के प्रति रोष प्रकट किया. लोगों का कहना है कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य नहीं होने से निर्माण कार्य बंद कराया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा की घटिया निर्माण कार्य की शिकायत अधिकारियों से की जायेगी. इसके बाद भी निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ, तो ग्रामीण काम को बंद कर देंगे. चूंकि यह सड़क कई वर्षों बाद बन रहा है और इसमें ग्रामीणों को ही चलना है. निर्माण कार्य में लगे जेइ कभी साइड पर नहीं आते. जिसके कारण ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है. निर्माण कार्य की जानकारी स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी है, लेकिन जनप्रतिनिधि भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. निर्माण कार्य को देखने से ही स्पष्ट है कि निर्माण कार्य में लूट मची हुई है. इसका मुख्य कारण अधिकारियों एवं विभागीय कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता द्वारा साइड का ना आना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version