झारखंड के निर्माता थे अटल बिहारी, आदिवासियों के लिए खोला विकास का मार्ग : मनीर उरांव
झारखंड के निर्माता थे अटल बिहारी, आदिवासियों के लिए खोला विकास का मार्ग : मनीर उरांव
लोहरदगा़ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती को पूरे जिले में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये. इसी क्रम में जिला अध्यक्ष मनीर उरांव सदर प्रखंड के ग्राम कैमो में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए. झारखंड निर्माण और राष्ट्रीय नेतृत्व को किया याद : जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि अटल जी का नेतृत्व केवल राजनीतिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं था. उन्होंने राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का जो मार्ग दिखाया, वह आज भी प्रेरणादायक है. झारखंड प्रदेश के निर्माता के रूप में उन्होंने आंदोलनकारियों के सपनों को साकार किया और राज्य को स्वतंत्र पहचान दिलायी. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां कुछ लोगों ने झारखंड का सौदा तक कर दिया था, वहीं अटल जी ने निस्वार्थ भाव से इस राज्य का सृजन किया. उनकी राजनीतिक दूरदर्शिता और साहसिक निर्णयों ने देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया है झारखंड प्रदेश निर्माता के रूप में भी हम सभी जानते हैं झारखंडियों एवं आंदोलनकारियों के सपने को साकार अटल जी ने किया आज झारखंड वासी हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहे है़ं आदिवासी उत्थान और आधुनिक शिक्षा : जिला महामंत्री पशुपति नाथ पारस ने अटल जी के विजन की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अलग मंत्रालय का गठन किया. आज प्रखंडों में स्थापित एकलव्य विद्यालय उसी सोच का परिणाम हैं, जिससे ग्रामीण बच्चे आधुनिक शिक्षा से जुड़ रहे हैं. पवन तिग्गा ने कहा कि गांव से शहर तक विकास की जो सड़कें पहुंची हैं, वह अटल जी की ही दूरदर्शिता का मार्ग है. वे एक महान कवि और वक्ता थे, जिनकी स्वीकार्यता देश के साथ-साथ विदेशों में भी थी. उपस्थिति लोग : कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रभु उरांव, रंजय उरांव, संजय उरांव, जम्मा उरांव, मनीष उरांव, संजू उरांव, मनोज उरांव, बनारसी उरांव, मंगरू उरांव, नरेश पहान, राजेश पहान, पुनीदास उरांव, उषा कुमारी, करमी उराईन, प्रभु उरांव, संजय भगत, सोमे उरांव, बुधु उरांव, शुका उरांव, सुरेश उरांव, सरिता उरांव, सुमंती कुमारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
