व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर बच्चे हो रहे हैं रोजगारोन्मुखी

व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर बच्चे हो रहे हैं रोजगारोन्मुखी

By SHAILESH AMBASHTHA | December 25, 2025 10:33 PM

सेन्हा़ शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की कला और स्वावलंबन भी सिखाती है. इसी उद्देश्य को सार्थक कर रहे हैं नंदलाल प्लस 2 उच्च विद्यालय, अर्रू के छात्र-छात्राएं. विद्यालय में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी न केवल आधुनिक हुनर सीख रहे हैं, बल्कि पढ़ाई के साथ-साथ अपनी जीविकोपार्जन की राह भी बना रहे हैं. विद्यालय में वर्ष 2016 से मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और 2021 से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. व्यावसायिक शिक्षक सौरभ केशरी के मार्गदर्शन में विद्यार्थी एनीमेशन, वीडियो-फोटो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और ब्लॉगिंग जैसे आधुनिक गुर सीख रहे हैं. वहीं, विक्रम कुमार महतो के नेतृत्व में विद्यार्थी एलइडी बल्ब, इन्वर्टर और स्मार्ट लर्निंग बोर्ड का निर्माण कर अपनी तकनीकी दक्षता साबित कर रहे हैं. ग्रामीण परिवेश में बच्चों की यह उपलब्धि एक मिसाल बन रही है. विद्यार्थियों के इस कौशल का परिणाम है कि उन्हें टाटा मोटर्स और आयुदा सोल्यूशन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है. वर्ष 2025 में नौकरी पाने वाले विद्यार्थियों में सुरेबा नाज, प्रियंका कुमारी, पल्लवी कुमारी, शहनाज परवीन, गुलाम अंसारी, रिंकू उरांव सहित कई अन्य शामिल हैं. बच्चों की इस सफलता पर प्रधानाध्यापिका सीमा नैंसी लकड़ा एवं समस्त शिक्षक परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है