समाज व राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका अहम : मधुमिता

समाज व राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका अहम : मधुमिता

By SHAILESH AMBASHTHA | December 30, 2025 9:27 PM

कुड़ू़ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुड़ू में मंगलवार को ””””सप्त शक्ति संगम”””” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. संयोजिका पिंकी देवी के निर्देशन में आयोजित इस समागम में समाज और राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका पर गहन मंथन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा दशम की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत ””””नव युग का नव विचार आया”””” से हुआ. इसके बाद मुख्य अतिथि मधुमिता शर्मा, लक्ष्मी देवी व अनुराधा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. पारिवारिक प्रबोधन व पर्यावरण संरक्षण पर जोर : सत्र को संबोधित करते हुए मधुमिता शर्मा ने भारतीय दृष्टि से परिवार प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया. वक्ता लक्ष्मी देवी ने भारत के विकास में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया. कार्यक्रम के दौरान कक्षा नवम की बहनों ने ””””हम ही मातृशक्ति हैं”””” समूह गीत प्रस्तुत कर आत्मविश्वास का संचार किया. विशेष आकर्षण का केंद्र प्रेरणादायी महिलाओं के संदेश रहे, जिन्हें प्रतिभागियों ने उचित वेशभूषा में प्रस्तुत किया. विषय की गहराई को समझने के लिए प्रतिमा देवी ने जीवंत प्रश्नोत्तरी सत्र का संचालन किया, जिसमें उपस्थित महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विशिष्ट माता बिंदु देवी हुईं सम्मानित : समारोह में समाज की विशिष्ट माता बिंदु देवी को सम्मानित किया गया. वहीं, अंबिका पाली एवं आशा लोहरा ने अपने अनुभव साझा कर अन्य महिलाओं को प्रेरित किया. अध्यक्षीय उद्बोधन में अनुराधा ने कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर बल दिया. अंत में पार्वती देवी ने आभार व्यक्त किया और मानसी द्वारा संकल्प कराये जाने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और काफी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है