सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत

शहरी क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम लगभग नौ बजे बाइक तथा मालवाहक पिकअप वाहन के आमने-सामने टक्कर में घायल युवक की इलाज के क्रम में शनिवार सुबह मौत हो गयी.

By DEEPAK | April 5, 2025 10:03 PM

कुड़ू. शहरी क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम लगभग नौ बजे बाइक तथा मालवाहक पिकअप वाहन के आमने-सामने टक्कर में घायल युवक की इलाज के क्रम में शनिवार सुबह मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते पिकअप वाहन के चालक सहित दोनों वाहनों को जब्त करते हुए जांच शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के हमीदनगर निवासी साकिर अंसारी के पुत्र इंताफ अंसारी अपने बाइक नंबर जेएच 01 बीआर 4068 से कुड़ू शहरी क्षेत्र होते हुए अपने घर हमीदनगर जा रहा था. इसी बीच ब्लॉक मोड़ चौराहा के समीप लोहरदगा की तरफ से आ रही मालवाहक पिकअप वाहन नम्बर जेएच 03 एएस 4838 ने चौराहे पर हमीदनगर जाने के लिए मुड़े बाइक सवार इंताफ अंसारी को जोरदार ठोकर मार दिया. ठोकर इतना जबरदस्त था कि इंताफ पांच फीट हवा में उछल गया था. सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल इंताफ को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया. रिम्स के बाद परिजन गंभीर रूप से घायल इंताफ को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे, जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है