सनातनियों की धार्मिक हत्या बर्दाश्त नहीं, भारत सरकार को अपनाना होगा कड़ा रुख : सुनील अग्रवाल

सनातनियों की धार्मिक हत्या बर्दाश्त नहीं, भारत सरकार को अपनाना होगा कड़ा रुख : सुनील अग्रवाल

By SHAILESH AMBASHTHA | December 23, 2025 10:43 PM

लोहरदगा़ बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और वहां के नागरिक दीपू दास की नृशंस हत्या के विरोध में मंगलवार को लोहरदगा का माहौल गरमा गया. जय श्रीराम समिति के बैनर तले स्थानीय पावरगंज चौक पर सैकड़ों सनातन धर्मावलंबियों ने विरोध प्रदर्शन किया और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और सनातनी एकता का शंखनाद किया. मानवता को शर्मसार करने वाली घटना : विरोध सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में जिहादी तत्वों द्वारा सनातनी दीपू दास को उसके प्रतिष्ठान से घसीटकर बाहर निकाला गया और झूठे आरोप लगाकर उसे बेरहमी से पीटा गया. दरिंदगी की हदें तब पार हो गयी जब उसे फांसी पर लटकाने के बाद आग के हवाले कर दिया गया. इस निर्मम हत्या ने पूरे विश्व के सनातनियों को झकझोर कर रख दिया है. भारत सरकार से कड़े कूटनीतिक दबाव की मांग : जय श्रीराम समिति के जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कड़े शब्दों में कहा कि पुतला दहन के माध्यम से विश्व को यह संदेश दिया जा रहा है कि दुनिया के किसी भी कोने में यदि सनातनियों को क्षति पहुंचायी गयी, तो उसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि बांग्लादेश की वर्तमान शासन व्यवस्था पर ऐसा अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक दबाव बनाया जाये कि वहां की सरकार घुटनों पर आये और अपनी गलतियों के लिए माफी मांगे. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि वहां अत्याचार नहीं रुका, तो भारत में मौजूद घुसपैठियों के विरुद्ध भी सनातनी समाज कड़ा रुख अख्तियार करने को मजबूर होगा. काफी संख्या में उपस्थित रहे मातृशक्ति और सनातनी : इस विरोध प्रदर्शन में मातृशक्ति और युवाओं की भारी उपस्थिति रही. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक राजीव रंजन, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, अजय पंकज, रितेश कुमार, रोहित साहू, मनोज साहू, प्रदीप साहू, संजय नायक, रंजीत साहू, देवेंद्र मंडल, राम लगन महतो, महिला अध्यक्ष इंदिरा प्रधान, बेली देवी, गुड्डू राय, कपिल मिश्रा, जीवन राज मेहता, विनोद साहू, सुशील पटनायक, राजकुमार साहू, आकाश पंकज, संतोष महतो, अनूप कुमार, शुभम जयसवाल, आशुतोष साहू, नितिन वर्मा, ऋतिक वर्मा सहित अनेकों सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है