रामानुजन अनंत को जानने वाले असाधारण गणितज्ञ थे : शशिलाल अग्रवाल
रामानुजन अनंत को जानने वाले असाधारण गणितज्ञ थे : शशिलाल अग्रवाल
लोहरदगा़ मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में भारतीय महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनायी गयी. इस दौरान रामानुजन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन एवं अतिथि परिचय आचार्या नीतू कुमारी ने किया. इस मौके पर आचार्या ऋद्धि मिश्रा ने श्रीनिवास रामानुजन जी की जीवनी एवं उनकी महान गणितीय उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए भैया-बहनों को उनके योगदान से अवगत कराया. राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में मॉडल एवं चार्ट प्रदर्शनी के साथ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिका साहू, द्वितीयकोमल सिंह एवं तृतीय स्थान उज्ज्वल देवघरिया ने प्राप्त किया. सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन असाधारण प्रतिभा के धनी गणितज्ञ थे, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद गणित में नये-नये सिद्धांत ओर सूत्र दिये. उनका योगदान आज भी विश्वभर में पढ़ाया जाता है और उनका जीवन संघर्ष, आत्मविश्वास एवं प्रतिभा की शक्ति का प्रतीक है. महाविद्यालय के अध्यक्ष शशिलाल अग्रवाल ने कहा कि रामानुजन जी को अनंत को जानने वाला व्यक्ति कहा जाता है. उन्होंने भारत के महान गणितज्ञों जैसे आर्यभट्ट, भास्कराचार्य, ब्रह्मगुप्त तथा अन्य गणितज्ञ के योगदान पर भी प्रकाश डाला. भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका आचार्या ऋद्धि मिश्रा एवं रश्मि साहू ने, जबकि समयपालक का दायित्व रोहित ने निभायी. धन्यवाद ज्ञापन आचार्य रितेश कुमार पाठक ने किया. कार्यक्रम में सचिव अजय प्रसाद, रेणु कुमारी, कविता कुमारी, सनोज कुमार साहू, आरती भगत सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
