तेज हवा व बारिश से जन जीवन प्रभावित, अोलावृष्टि से घर क्षतिग्रस्त

बे मौसम बरसात भंडरा प्रखंड क्षेत्र के भंवरों , गड़रपो व जमगई पंचायत के कुछ क्षेत्र में आफत बन गयी है

By DEEPAK | April 11, 2025 9:02 PM

भंडरा. बे मौसम बरसात भंडरा प्रखंड क्षेत्र के भंवरों , गड़रपो व जमगई पंचायत के कुछ क्षेत्र में आफत बन गयी है. पिछले महीने हुए ओलापात से इन पंचायत में खपरैल व एस्बेस्टस सीट वाले सभी घर का छत बर्बाद हो चुका है. ऐसी स्थिति में बारिश होने से इन घरों में काफी परेशानी बढ़ गयी है. घर का खपड़ा व एस्बेस्टस पूरी तरह टूट चुका है. बारिश होने के बाद घरों के अंदर में बरसात जैसा पानी गिर रहा है. लोगों को अनाज. कपड़ा ,मवेशी सहित अपने आप को बचाना एक मुश्किल काम बन गया है. कुछ लोग अपने-अपने घरों में प्लास्टिक या तिरपाल ढककर बचने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु तेज हवा भी उड़ा दे रहा है या फाड़ दे रहा है. ऐसी स्थिति में लोगों को काफी परेशानी के सामना करना पड़ रहा है. बेमौसम बरसात से तैयार रबी फसल को भी काफी नुकसान हो रहा है. लोग गेहूं की कटाई सहित तिलहन दलहन फसल की कटाई में लगे हैं .ऐसी स्थिति में बारिश से तैयार फसल को नुकसान हो रहा है. हालांकि इस मौसम में हुई बरसात से पारंपरिक जल स्रोतों में पानी उपलब्ध हुआ है, जिससे किसानों को कुछ दिन सिंचाई की चिंता नहीं होगी. ओलापात से प्रभावित क्षतिग्रस्त घर वाले ग्रामीण सरकार से मुआवजे की आस लगाये बैठे हैं, ताकि वह अपना घर का मरम्मत कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है