भंडरा में मजदूरों को हक दिलाने का किया वादा
इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के लोहरदगा अध्यक्ष बनने के बाद आलोक कुमार साहू भंडरा प्रखंड पहुंचकर वहां असंगठित एवं अप्रवासी मजदूरों से मुलाकात की.
By DEEPAK |
March 29, 2025 9:23 PM
...
लोहरदगा. इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के लोहरदगा अध्यक्ष बनने के बाद आलोक कुमार साहू भंडरा प्रखंड पहुंचकर वहां असंगठित एवं अप्रवासी मजदूरों से मुलाकात की.सबसे पहले मजदूरों ने आलोक कुमार साहू को इंटक का अध्यक्ष बनाये जाने पर श्री साहू को माला पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर इंटक अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने कहा कि जिस उद्देश्य से उन्हें इंटक का अध्यक्ष बनाया गया है, उसमें वे खरा उतरने का काम करेंगे. किसी भी राष्ट्र के विकास में मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान होता है. मजदूर राष्ट्र शक्ति है. इंटक के माध्यम से मजदूरों का उनका हक दिलाने का काम करेंगे. मजदूर साथियों को जानकारी के अभाव में सरकार द्वारा मजदूरों को दिये जाने वाले सुविधा का उपयोग नहीं कर पाते हैं. अप्रवासी मजदूर अगर बाहर कार्यरत हैं और उनका मृत्यु होता है, तो उनके परिवार को डेढ़ लाख देने तथा बॉडी लाने के लिए 50 हजार रुपये देने का प्रावधान है. श्री साहू ने कहा कि वे जल्द ही श्रम विभाग लोहरदगा के माध्यम से सभी मजदूरों का बीमा करवायेंगे. बीमा होने के उपरांत एक्सीडेंटल मृत्यु में चार लाख तथा समान मृत्यु में मजदूरों के आश्रितों को दो लाख मिलेगा साथ ही अंग भंग होने पर एक लाख देने का प्रावधान है. श्री साहू ने मौके पर से ही श्रम अधीक्षक लोहरदगा से वार्ता कर भंडरा में कैंप लगवाकर मजदूरों को बीमा करने की बात कही. श्रम अधीक्षक भंडरा में जल्द से जल्द बीमा कराने का आश्वासन दिए. मौके पर बबलू लोहरा, पिंटू महतो, बलकू उरांव ,संतोष लोहरा, पिंटू महतो, भदर महतो, चरकू उरांव ,संतोष महतो, श्याम लोहरा, कासिम अंसारी ,अजय लोहरा, मुस्तफा अंसारी, रंजन लोहरा, मुनी देवी, उषा देवी, अनिल महतो, लक्ष्मी नारायण लोहरा, रंथीदेवी, बिंदेश्वर महतो , बैबुन खातून राजू उरांव ,सकलु उरांव ,अख्तर अंसारी, तनवीर अंसारी ,सरफराज अंसारी, बिंदेश्वर महतो, सोमा उरांव सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है