अपराधी, शराबी एवं जुआरियों पर पुलिस सख्त

डरा पुलिस ने लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू के बाद भंडरा पुलिस एक्शन मोड में है

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 4:35 PM

फोट़ो. गिरफ्तार जुआरी

भंडरा. भंडरा पुलिस ने लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू के बाद भंडरा पुलिस एक्शन मोड में है . पुलिस पहले अवैध शराब व गांजा पर नकेल कसी और दो गांजा व्यवसायी को गिरफ्तार कर जेल भेजा . फिर वाहन जांच अभियान चलाकर आपराधिक तत्वों के लोगों पर कड़ाई, उसके बाद आपराधिक तत्वों के चार व्यक्ति को जिला तड़ीपार किया गया . गुरुवार को भंडरा पुलिस ने चार जुआरियों को चट्टी से गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया. भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात भंडरा पुलिस ने गुप्त सूचना पर चट्टी के रोहित तिवारी (पिता अवधेश तिवारी) के फार्म हाउस पर चार जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार जुआरियों में चट्टी निवासी सुदामा गिरि (पिता सहदेव गिरी), पंडित श्रीकांत तिवारी (पिता सुबोधनाथ तिवारी), जयप्रकाश तिवारी (पिता स्व बालेश्वर तिवारी) एवं कचमची निवासी धनेश्वर साहू (पिता स्व चरकू साहू) शामिल हैं. जबकि फार्म हाउस के मालिक रोहित तिवारी मौके से फरार हो गया . थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियो के पास से चार मोबाइल,नगद 3560 रुपया एव ताश की पत्ती बरामद की गयी है . चारों को लोहरदगा न्यायालय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version