Naxal News: झारखंड के लोहरदगा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दो इनामी नक्सली अरेस्ट

लोहरदगा जिला पुलिस एवं 158 सीआरपीएफ बटालियन के द्वारा क्षेत्र में गस्ती की जा रही थी. इसी बीच उग्रवादियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोलियां चलाईं. इसमें एक नक्सली को गोली लगी है. इससे वह घायल हो गया है. दो नक्सलियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 29, 2022 11:14 AM

Jharkhand Naxal News: झारखंड के लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के कोरगो गांव में गुरुवार की सुबह पुलिस एवं उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 5 लाख के दो इनामी उग्रवादियों चंद्रभान पाहन एवं गोविंद बिरिजिया को गिरफ्तार कर लिया. एक उग्रवादी को पुलिस की गोली लगी है. इससे वह घायल हो गया है. उसके इलाज की व्यवस्था की जा रही है. एसपी आर राम कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अभी भी ऑपरेशन जारी है.

दो इनामी नक्सली गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि लोहरदगा जिला पुलिस एवं 158 सीआरपीएफ बटालियन के द्वारा क्षेत्र में गस्ती की जा रही थी. इसी बीच उग्रवादियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोलियां चलाईं. इसमें एक नक्सली को गोली लगी है. इससे वह घायल हो गया है. उसके इलाज की व्यवस्था की जा रही है. मुठभेड़ में दो इनामी उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी आर राम कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अभी भी ऑपरेशन जारी है.

मुठभेड़ के दौरान 5 लाख के दो इनामी नक्सली गिरफ्तार

लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के कोरगो गांव में सुबह-सवेरे लोहरदगा जिला पुलिस एवं 158 सीआरपीएफ बटालियन गश्ती पर निकली थी. इसी दौरान पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. बताया जा रहा है कि पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इसमें एक नक्सली को गोली लग गयी है. इससे वह घायल हो गया है. पुलिस उसके इलाज की व्यवस्था कर रही है. इस दौरान पुलिस ने 5 लाख के दो इनामी नक्सलियों चंद्रभान पाहन एवं गोविंद बिरिजिया को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: कोमालिका बारी : तीरंदाज बिटिया के लिए गरीब पिता ने बेच दिया था घर, अब ऐसे देश की शान बढ़ा रही गोल्डन गर्ल

रिपोर्ट : गोपी कुंवर, लोहरदगा

Next Article

Exit mobile version