राजकिशोर महतो का असमय निधन जिले के लिए अपूरणीय क्षति है : धीरज प्रसाद साहू

राजकिशोर महतो का असमय निधन जिले के लिए अपूरणीय क्षति है : धीरज प्रसाद साहू

By SHAILESH AMBASHTHA | January 11, 2026 10:16 PM

लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी के दो बार के पूर्व जिला अध्यक्ष राजकिशोर महतो के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व की सराहना की. धीरज प्रसाद साहू ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय राजकिशोर महतो एक कर्मठ, अनुशासित और जनसेवा के प्रति पूरी तरह समर्पित नेता थे. उन्होंने लंबे समय तक संगठन और समाज के लिए निष्ठापूर्वक कार्य किया. उनका संपूर्ण राजनीतिक जीवन सादगी, ईमानदारी और कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण रहा है. पूर्व सांसद ने कहा कि भले ही स्वर्गीय महतो की राजनीतिक विचारधारा अलग थी, लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सामाजिक जिम्मेदारी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने सदैव जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी और आम लोगों की समस्याओं को मुखरता से मंच तक पहुंचाया. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में एक बड़ी रिक्तता पैदा हो गयी है. राजकिशोर महतो का असमय निधन जिले के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है़ धीरज प्रसाद साहू ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है