अवैध बालू खनन पर चला पुलिस का डंडा, बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
अवैध बालू खनन के खिलाफ लोहरदगा पुलिस ने सोमवार को तड़के चार बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया
प्रतिनिधि, कुड़ू अवैध बालू खनन के खिलाफ लोहरदगा पुलिस ने सोमवार को तड़के चार बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया. पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित तीन टीमों ने एकसाथ कोलसिमरी, सिंजो, उमरी, लावागाई, उडुमुड़ू, जोंजरो व जिंगी बालू घाटों पर छापेमारी की. पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से अवैध खनन और परिवहन में लगे बालू माफियाओं के बीच अफरातफरी मच गयी. कई ट्रैक्टर चालक कोयल नदी पार कर भाग निकले, जबकि कुछ मौके पर ही गाड़ी लेकर लौट गये. कोलसिमरी के आरा बगिचा के पास से बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया. वहीं पुलिस ने लावगांई कोयल नदी से बालू उठाव करते एक ट्रैक्टर जब्त किया है. खनन विभाग को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अवैध बालू खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. सूत्रों के अनुसार, पिछले सप्ताह से लगातार अवैध खनन की सूचना मिल रही थी, लेकिन हर बार बालू माफिया पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो जाते थे. इस बीच तीन दिन पूर्व एसपी ने बालू कारोबार में मिलीभगत के आरोप में नौ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था, जिससे महकमे में हड़कंप मच गया था. विशेष छापामारी अभियान में अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार, विजय सामड, लवकुश सिंह, प्रेम प्रकाश सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
