दुधारू मवेशी लदा पिकअप वाहन जब्त, चालक और खलासी गिरफ्तार, जेल

दुधारू मवेशी लदा पिकअप वाहन जब्त, चालक और खलासी गिरफ्तार, जेल

By SHAILESH AMBASHTHA | December 22, 2025 9:48 PM

कुड़ू़ नेशनल हाईवे-39 कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर हेंजला पुलिस पिकेट के समीप पुलिस ने रविवार देर रात पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने एक पिकअप वाहन (जेएच 05 सीजेड 0326) को जब्त किया है़ इसमें क्रूरतापूर्वक चार दुधारू मवेशी और उनके चार बछड़े लदे थे. मामले में पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार कर सोमवार को लोहरदगा जेल भेज दिया. गुप्त सूचना पर चला जांच अभियान : थाना प्रभारी अजीत कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुड़ू के रास्ते दुधारू मवेशियों की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल वाहन जांच अभियान शुरू किया. इस दौरान संदिग्ध पिकअप को रोककर तलाशी ली गयी, तो उसमें मवेशी लदे मिले. वाहन चालक मवेशियों को ले जाने से संबंधित कोई भी वैध कागजात पेश नहीं कर सका. आरोपी बिहार के रहनेवाले : गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के आरा जिला अंतर्गत बिहिया थाना क्षेत्र के बेलोनिया निवासी रामकिशुन यादव (चालक) और भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बराही टोला निवासी कमलेश कुमार (खलासी) के रूप में हुई है. मवेशियों को गोशाला भेजा : पुलिस ने जब्त दुधारू मवेशियों की पशुपालन पदाधिकारी डॉ शकुंतला सुरेन से चिकित्सीय जांच करायी. जांच के उपरांत सभी पशुओं को सुरक्षित गोशाला भेज दिया गया. पुलिस इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है