बगड़ू में मांदर की थाप पर झूमे लोग
बगड़ू पंचायत क्षेत्र के बगड़ू बुधवार बाजार में सरहुल के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली गयी.
किस्को. बगड़ू पंचायत क्षेत्र के बगड़ू बुधवार बाजार में सरहुल के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें बगरू, बांडी, केंद टोली, जामुन टोली, करम टोली के गांव के महिला, पुरुष, बुजुर्ग, बच्चे शामिल हुए. जहां ढोल नगाड़ों के धूम पर लोग थिरकते नजर आये. लोगों मे खासा उत्साह देखा गया. पारंपरिक नृत्य आकर्षक का केंद्र रहा. बगड़ू पंचायत में सरहुल पर शोभा यात्रा व कार्यक्रम का आयोजन बगड़ू मुखिया रानी मिंज के नेतृत्व में किया गया. सरहुल शोभा यात्रा व कार्यक्रम की शुभारंभ मुखिया रानी मिंज के चुनाव जीतने के बाद किया गया. मौके पर मुखिया रानी मिंज ने कहा कि सरहुल हम आदिवासी का प्रकृति का पर्व है. जिसमें सभी धर्म/जाति के लोग शामिल होते हैं. त्योहार भाईचारे का संदेश देती है. जो क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. मौके पर आयोजक कर्ता बीरेंद्र यादव, धनीलाल उरांव, बुतरु, अमित, रामदेव, जयश्री ,लालू, प्रकाश,पूनम व समस्त ग्रामीण शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
