पहलगाम घटना के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गयी

सदर प्रखंड के निंगनी गांव में श्री महाकाल परिवार ने पहलगाम घटना के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गयी.

By DEEPAK | April 30, 2025 10:58 PM

लोहरदगा. सदर प्रखंड के निंगनी गांव में श्री महाकाल परिवार ने पहलगाम घटना के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गयी. 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में निंगनी में आक्रोश रैली निकाली गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने आतंकवादी पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकियों को फांसी दो, पीड़ित को न्याय दो, भारत माता की जय जैसे नारे लगाये साथ ही तख्तियों पर लिखा नारे भी लोगों के हाथों में थे. मौके पर महाकाल परिवार के अध्यक्ष गौतम कुमार साहू ने कहा कि आतंकवादियों को सख्त से सख्त सजा दिया जाये. पाकिस्तान के सहयोग से ही विदेशी आतंकवादी इस तरह से कृत्य कर रहे हैं, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. निर्दोष और निहत्थे लोगों की हत्या करना आतंकवादियों का कृत्य है और इसे पूरी दुनिया को नकारना चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और पाकिस्तान को अपनी करनी की सजा मिले. क्योंकि वह हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा देता है. मौके पर श्री महाकाल परिवार अध्यक्ष गौतम कुमार साहू, उपाध्यक्ष रोहित कुमार साहू, सचिव राहुल कुमार साहू, कोषाध्यक्ष मंटू कुमार साहू, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है